House Wiring, यह नाम सुनते ही बहुत लोगों को लगता होगा की यह बहुत मुश्किल काम है, एक इलेक्ट्रीशियन ही यह काम कर सकता है, लेकिन दोस्त क्या आपको पता है की आप भी House Wiring कर सकते है, वो भी बहुत आसानी से, बस आपको थोड़ा सा दिमाग लगाने की जरुरत है, और इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने की जरुरत है।
एक घर के Wiring किस तरह करना है यह उस घर के प्लान के ऊपर निर्वेर करता है, और उस प्लेन के मुताबिक आप Wiring कर सकते है, लेकिन अगर आप House Wiring सिख गए है, तो आपको सिर्फ उस प्लान को देख कर ही पता चल जायेगा की, उस घर के लिए कितना Wiring लगेगा, कितना लाइट लगेगा कितना पाइप लगेगा।
एक अच्छा इलेक्ट्रीशियन एक घर के Wiring को अच्छा बना सकता है, House Wiring तो सब कर सकते है, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है, की feauter compatible, और मेंटेनेंस, अगर आपके घर मैं किसी वजह से कोई सर्किट मैं गड़बड़ हो जाता है, तो उस ठीक करने के लिए हमारे पास जरिए होना चाहिए, और इसलिए House Wiring करते समय पाइप को फ्री रखना जरूरी है, अगर Pipe Roting अच्छा है तो जिंदगी भर के लिए आपका घर Safe है।
House Wiring Kaise Kare Hindi, Basic Tips For House Wiring

House Wiring सीखने के लिए आपको सबसे पहले measurement को समझना होगा, अगर measurement समझ गए, तो आपको इलेक्ट्रिकल काम करने से कोई नहीं रूक सकता, जरूरी नहीं है की आपने पढाई इलेक्ट्रिकल ट्रेड मैं किआ है या नहीं, हाँ वो बात और है की एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अपने काम को बहुत अछि तरह से कर सकता है।
आप जब भी House Wiring शुरू करें तो, शुरू करने से पहले इस बात का अच्छी तरह से फैसला कर लें, कि आप अपने घर में किस जगह पर कौन सा मटेरियल का इस्तेमाल करेंगे। क्यों की मेटेरियल का डि-साइड करना आपके घर के लिए सुरक्षित और आपके काम को आसान बना देता है।
इसलिए wiring का काम शुरू करने से पहले आप यह निश्चित कर लें, कि कहाँ पर मीटर लगवा ना है, कहाँ पर बोर्ड फिटिंग करना है और बोर्ड में कौन-कौन से उपकरण को इस्तेमाल करना है, aur आपको यह भी तय कर लेना चाहिए की आपका घर का Wiring किस रूट से होने वाला है, यानि आपका घर का Wiring कौंसिल होने वाला फिर, ओपन Wiring होने वाला है।
इसी तरह से इस बात का भी फैसला करें कि घर में किस जगह पर बोर्ड को फिट किया जाये, ताकि आपको सहूलियत हो। Electric board को आप घर में ऐसे जगह पर लगायें, जहाँ पर आपातकालीन स्थिति में आप तुरंत पहुँच सकें। यहाँ नक्शा बनाने का तात्पर्य ये है, कि आप अपने मन में अच्छी तरह से Wiring का नक्शा बना लें ताकि बाद में आपको ज्यादा परेशान न होना पड़े।
Low quality material use in house wiring
House Wiring बार-बार नहीं किये जाते हैं। इसलिए जब भी Wiring करें, इस बात का ध्यान रखें कि future में उससे आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आये। हालांकि, Wiring में प्रयोग होने वाले सारे materials बहुत ही महंगे होते हैं .
और एक room की Wiring करवाने में भी हजारों रूपये खर्च हो सकते हैं। इसलिए अधिकांश लोग थोड़े से रूपये बचाने के चक्कर में low quality के ही सारे सामान ख़रीद लेते हैं, जो कि समय से पहले ही खराब होने लगते हैं।
सस्ते सामानों में अक्सर टूट-फूट की समस्या आ जाती है, जिस वजह से घर का wiring असुरक्षित हो जाता है, और इसमें बाहरी नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जब भी Wiring करवाए, तो इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि उसमें इस्तेमाल किये जाने वाले सभी सामान किसी branded company के हों .
मैं हमेशा polycab और Havells के मटेरियल के उपयोग किये जाते हैं, जो कि बेहद ही मजबूत और टिकाऊ माने जाते हैं, और इनकी Life भी बेहतर होते हैं।
Low quality के तार का इस्तेमाल करना
House Wiring में जमकर पैसे खर्च हो जाते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा खर्च wires पर ही हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी सभी components तो कहीं- कहीं पर ही इस्तेमाल होते हैं, लेकिन wire के इस्तेमाल सभी जगह पर किये जाते हैं।
साथ ही wire में महंगे धातु के इस्तेमाल भी किये जाते हैं, जिस वजह से ये महंगे होते हैं। कहने का तात्पर्य ये है कि आपका घर जितना बड़ा होगा, और आप जितने ज्यादा दूरी में कोई उपकरण इस्तेमाल करेंगे, उतने ही ज्यादा लंबा वायर की जरूरत पड़ेगी।
एक अच्छे क्वालिटी के copper के वायर की कीमत करीब 20 रूपये से भी ज्यादा पड़ जाते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पैसे बचाने के लिए कोई भी घटिया क्वालिटी के तार का इस्तेमाल कर दिया जाए। अगर आप गलत वायर से Wiring करते हैं, तो बाद में कोई भी दिक्कत आने पर लंबा-चौड़ा खर्च लग सकता है। इसलिए मेरा सलाह यह है की आप अचे कंपनी का वायर इस्तेमाल करें, हो सकता है ख़र्चा थोड़ा ज्यादा हो, लेकिन आपको जिंदगी भर सुरक्षा मिलता है।
कोन सा Wire बेहतर है ?

जब भी आप wiring करें तो copper यानि कि ताम्बे के तार का ही इस्तेमाल करें। हालांकि कॉपर वायर एल्युमीनियम के अपेक्षा 2 से 3 गुना तक महँगा होता है, लेकिन यकीन मानिए ये आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। एल्युमीनियम के तार कॉपर के मुकाबले कमजोर और ज्यादा लचीला होता है, और बहुत जल्दी टूट भी जाता है, लेकिन कॉपर वायर इतना कमजोर नहीं होता है।
जैसे जैसे समय गुजरता है, एल्युमीनियम के वायर मैं कचरा जम जाता है, और इस वेजेहसे वो ठीक से काम नहीं करता है, लेकिन कॉपर वायर में जिंदगी भर के लिए कोई प्रॉब्लम नहीं आता है।
Insulation tape का इस्तेमाल
Wiring करते वक्त जब एक Coil का वायर ख़तम हो जाता है, तो उस वायर को दूसरे वायर के साथ जोड़ा जाता है, और यहां जरुरत पड़ता है इंसुलेशन टेप का, लेकिन ध्यान से टेप को इस्तेमाल करना भी एक कला है।
बहुत सारे लोग wire को आपस में लपेट ते के समय ही ढीला छोड़ देते हैं, जिस वजह से कुछ दिन बाद वहां से sparking होने लगता है, और वो हिस्सा गर्म होकर जलने लगता है। इस वजह से कभी-कभी आग लगने की भी स्थिति बन जाती है। इसलिए आप कोशिश करें कि Wiring में टेप का इस्तेमाल कम-से-कम करें।
Use Electrical Fuse & Indicator
Electric board में Fuse और इंडिकेटर भी बहुत जरूरी है। Fuse के इस्तेमाल से wiring सुरक्षित रहता है और जरूरत पड़ने पर पूरे घर के बिजली सप्लाई को बंद भी किया जा सकता है, लेकिन आजके समय मैं MCB का इस्तेमाल किआ जाता है, Fuse का इस्तेमाल बहुत पहले किआ जाता था, और mcb fuse से बेहतर है।
अक्सर हमारे साथ हादसे होते रहते हैं, कब क्या हो जाए, इस बात की कोई गारंटी नहीं है, ऐसे काईन बार होता है, की हमारे एक छोटी सी गलती के वेजेहसे हमें बिजली के झटके लग जाते है, और अगर सर्किट ब्रेकर/MCB न हो, तो हम प्रवाहित बिजली में चिप के रह सकते हैं। तो ऐसे हादसों के लिए आपको mcb का इस्तेमाल करना जरूरी है।
Earthing कनेक्शन इन House Wiring
काफी सारे उपकरण है जिनके बॉडी मैं कभी कभी वायर के जाने पर करेंट लीक हो जाते है, ऐसे हालत मैं अगर हम उन उपकरणों को छू दिए, तो हमें भी करेंट लग जायेगा, और इसलिए यहां पर अर्थिंग का होना बहुत जरूरी है, अर्थिंग के वजह से उस उपकरण की करेंट ज़मीन पर चली जाएगी, और आप बिजली के झटके से बच जाओगे, अर्थिंग भी अलग अलग तरीके का होते है, लेकिन इनका काम एक ही होता है, अर्थिंग के बारे मैं अधिक जानने के लिए यहां पर क्लिक करें।
बिजली बोर्ड में एक ही 5-pin या 2-pin socket लगवाना
पुराने ज़माने मैं हमारे घरों मैं इतना ज्यादा उपकरण नहीं होते थे, और हमें सॉकेट की भी इतना ज्यादा जरुरत नहीं होता था, लेकिन आजके समय मैं हर किसी के पास स्मार्ट फोन है, हर घर मैं टीवी है, और भी कई तरह के उपकरण मजूद है, इसलिए एक अच्छा इलेक्ट्रीशियन को लोगों की जरुरत को समझना चाहिए, मैं जब भी किसी House Wiring का प्लान बनता हूँ, तो हर बोर्ड मैं, एक Socket ज़रूर रखता हूँ।
इसलिए पहले प्लान बनाए फिर House Wiring करो, पहले यह सोच लो की आपको किस तरह का आउटलेट चाहिए, कोन सा उपकरण कहाँ पर रखने से आपको आसानी होगी, फिर उसके हिसाब से प्लान बनाओ, और फिर Wiring करना शुरू करो, अब आपको यह भी समझना होगा, की कोन सा डिवाइस के लिए कितना अम्पिएर का करेंट की जरुरत है .
- Biography Of Surdas | Best Knowledge About Surdas 2023
- What Is Sarvanam? Best Knowledge About pronouns?
- What is a subdomain? How to create a subdomain
और आप उस हिसाब से वायर को इस्तेमाल कर सकते है, मान लीजिए की आपके घर मैं AC का Wiring किआ, और उसका वायर 1mm का इस्तेमाल किआ, तो वो वायर कुछ ही समय मैं जल जायेगा, इसलिए आपको अम्पिएर और watt को भी समझना होगा। तभी आप House Wiring कर सकते है।
दोस्तों यह पोस्ट House Wiring का सिर्फ एक डेमो है, आपके लिए मैं आगे और भी आर्टिकल लेकर आऊँगा, जिसमें आपको यह पता चलेगा की आप किस तरह अपने घर के Wiring को सही तरीके से कर सकते है।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, हमसे जोड़े रहने के लिए धन्यवाद सुबह हो।