अगर आप एक ब्लॉगर बनाना चाहते हैं लेकिन आपको पता ही नहीं है कि कैसे शुरू करना है, नए ब्लॉगर्स के लिए Best Blogging pro tips तो ईश पोस्ट को आखिरी तक पढ़ना, ईश पोस्ट मैं आपको कुछ ऐसे ब्लॉगिंग टिप्स डोंग जिशे इश्तमाल करके आप एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, और अच्छी तरह से रैंक भी कर सकते हैं।
Best Blogging pro tips.
ब्लॉगिंग की शुरुआत
सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि आप कोनसा टॉपिक पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करना चाहता है, बहुत सारे लोग हैं जो शुरूवाती दौर में ऐसे टॉपिक चुनते हैं जिस्म पहले से ही कॉफी लोग लिख चुके हैं, और उस्मे कॉम्पिटिटन बहुत जड़ है, हलकी आप उस विषय पर काम करके ऊपर आ सकते हैं।
लेकिन आपको इसमें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, साथ ही साथ आपको उचित एसईओ भी करना पड़ेगा, अगर आपको पता है की SEO कैसे करते हैं, अगर आपको पता है कि बैकलिंक्स कैसे बनाते हैं ते है तो ही आप जादा कॉम्पिटिशन वाले ओपिक पर काम कर सकते हैं।
इश्क़ बाद आपको प्लेटफॉर्म चुन नहीं है, अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो मेरा सुझाव है कि आप ब्लॉगर पर काम शुरू करें, लेकिन अगर आपके पास पैसा है, अगर आपको वेब डेवलपिंग पता है तो आप वर्डप्रेस पर जा सकते हैं, लेकिन वर्डप्रेस में हर चीज पेड है, और वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाएं केली आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी।
होस्टिंग लेने केली इहान क्लिक करेन। 47% छूट (यहां खरीदें)
होस्टिंग क्या होती है? (Best Blogging pro tips)

होस्टिंग के बिना वेबसाइट लाइव नहीं होगी, ब्लॉगर पर आपको होस्टिंग कि कोई जरूरी नहीं है, और ना ही कोई एसएसएल सर्टिफिकेट की जरूरत है, क्यों की ब्लॉगर google का ही प्रोडक्ट है, और ब्लॉगर हैंडल कर सकता है
लाखों यातायात।
अच्छी कंपनी का होस्टिंग आपके वेबसाइट को स्पीड अच्छा देता है, अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो है, तो आपकी वेबसाइट के रैंक मुख्य प्रभाव पड़ता है, और आगंतुक भी आपके वेबसाइट पर जाएँ करना बंद कर देते हैं, इसे गूगल भी आपके वेबसाइट को डाउन कर देता है, इशली आपको एक अच्छा होस्टिंग खरीदना चाहिए।
सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग प्रदाता 50% की छूट
- Reseller Club
- Namecheap
- Hostarmada
कोनसा प्लेटफॉर्म बेहतर है
अगर आप ने है तो आपके झूठ ब्लॉगर सबसे बेहतर है, पहले आप ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग को सिखाएं, फिर बाद में आप
वर्डप्रेस पर जाएं, और गूगल भी ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट को जड़ जल्दी रैंककर्ता है, तो आपको ब्लॉगर पर ही वेबसाइट बनानी चिये।
रैंक कैसे करें
आप चाहें कितना भी एसईओ करें, कितना भी अच्छा लेख लिखें, लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग के दुनिया मैं एक्टिव नहीं रहूंगा तो आप कभी भी एक सक्सेस ब्लॉगर नेही बन सकते हैं, इशली आपको आर्टिकल लिखते रहना होगा, इसे गूगल को भी आप पर भरोसा बना रहेगा, और वो आपके वेबसाइट को जादा करेगा को प्राथमिकता दें।
मान लीजी की आपने तकनीक का विषय चुना और उसके संबंधित पोस्ट लिखना शुरू करें किआ, लेकिन बीच में और लोगों की तरह अपना टॉपिक चेंज ना करें, दूसरे ब्लॉगर को देख कर आप अपने रिश्ते से भटके नेही, आप अपना काम दर्द से करें, अगर आपका वड़ा पाव का दुकान है, तो आप वड़ा पाव ही बेचेगे ना, मिठाई वाली दुकान को देख कर अगर आप भी मिठाई बेचने लगे तो क्या लोग आपके दुकान पर आएंगे, नेही इसी तरह ब्लॉगिंग भी है।
भूत लोग हैं जो अपना वेबसाइट शुरू की ही नहीं कि ऐडसेंस के पीछे पड़ गए है, मुझे एक बात समझ मैं नहीं आता है कि यार आप एडसेंस को लेकर करोगी क्या? जब आपके वेबसाइट पर विज़िटर एडसेंस के लिए नहीं होंगे का क्या काम है।
अगर आप सिर्फ पैसा कमाने के मकसद से ब्लॉगिंग पर उतरे है, तो आप ईश काम को चूद दें, इसे आपका समय बचेगा।
तो यार उम्मीद करता हो कि आपको ये लेख पसंद आया होगा, आगे इसी तरह का पोस्ट पढने केली फॉलो करके रखलो, और अपने दोस्तों की मदद करने केली आर्टिकल को शेयर करो।